Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां रोडवेज ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर,कई चोटिल, कार भी हुई क्षतिग्रस्त

टनकपुर/बनबसा। फागपुर गेट के निकट शौर्य बैंकट हॉल के सामने उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी। जिससे ट्रक और बस दोनों के आगे का बोनट वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में रोडवेज बस चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं,घायलों में चार लोग ट्रक में सवार थे जो पेशे से मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस चालक मोहन चंद्र कॉलोनी छीनीगोठ टनकपुर निवासी बगैर सवारी के रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर से बस को तेज स्पीड में दौड़ा कर ले गया था।

गनीमत रही बस में कोई सवारियां नही थी जिस कारणवश बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बताते चले गुरुवार को टनकपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या UK07PA/2982 ट्रक संख्या UK03C/1252 से टकरा गई थी। जिसकी चपेट में शौर्य होटल पास खड़ी एक कार भी बस की चपेट में आ गई थी। कार स्वामी इस हादसे में बाल-बाल बचे है,रोडेवेज बस की टक्कर से कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में बस चालक मोहन चंद्र कलौनी पुत्र स्व. रमेश चंद्र कलौनी व ट्रक में सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया गया है। घायलों में ट्रक सवार किशन कुमार पुत्र शिव कुमार 28 वर्ष, निवासी न्यू टैक्सी स्टैंड वार्ड नं-04 टनकपुर,मोतीराम पुत्र राम अवतार 19 वर्ष,निवासी पीलीभीत,कृष्ण कुमार पुत्र रामविलास 24 वर्ष,निवासी पीलीभीत व रामस्वरूप पुत्र नंदकिशोर 19 वर्ष,निवासी पीलीभीत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा

रोडवेज बस चालक मोहन चंद्र कलौनी 34 वर्षीय के सिर और पांव में गंभीर चोटें आई हैं। जिस कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ.उमर,डॉ. आफताब आलम,हेमंत शर्मा, फार्मेसिस्ट मोहित गड़कोटी व महेश भट्ट ने घायलों का उपचार किया।

डॉ. आफताब आलम ने बताया कि किशन कुमार के कमर व सिर पर चोट लगी है,रामस्वरूप के पैर के नीचे के हिस्से में गम्भीर चोटे आई है। वही घायलों में शामिल मोतीराम के उंगली में चोट लगी है,घायल कृष्ण कुमार को मामूली सी चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।एस.आई.हरीश प्रसाद बूम चौकी इंचार्ज, देवेंद्र मनराल ठूलीगाड़ चौकी इंचार्ज,एस.एस.आई. सुरेंद्र कोरंगा,कांस्टेबल नवीन ने घायलों को पुलिस के वाहन से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस चालक मोहन चंद्र कलौनी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान है। रोडवेज के आर.एम.पवन मेहरा ने बताया कि घायल बस चालक कुछ माह से अवकाश पर चल रहा था। बस स्टैंड के आस-पास के लोगो की बात माने तो बस रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी थी जिस पर चाबी पहले से लगी हुई थी, लेकिन बस का चालक उस बस के आस- पास नहीं था इतने में टनकपुर के छीनीगोठ निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त अवकाश में चल रहा रोडवेज का संविदा चालक मोहन चंद्र कलौनी बस के पास आया ओर बस को मौजूदा चालक को बिना बताएं तेज स्पीड में बनबसा की और भगा ले गया।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News