उत्तराखण्ड
यहां मैक्स-छोटा हाथी के बीच टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत
टनकपुर। यहां सड़क हादसे में मैक्स व छोटा हाथी वाहन के बीच आमने, सामने हुई टक्कर में युवक की हुई दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक छीनीगोठ टनकपुर निवासी राकेश बिष्ट पुत्र मदन सिंह बिष्ट का आज दोपहर सड़क हादसे के बाद खटीमा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
आपको बताते चले कि चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार को मैक्स वाहन और छोटा हाथी के बीच अचानक जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छोटा हाथी में सवार एक युवक का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया। बताया जा रहा है चम्पावत की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैक्स वाहन संख्या यूके 04 सी.6996 ने टनकपुर से बस्तिया की ओर जा रहे छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 03 1805 को ककरालीगेट बेरियर से आगे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन सड़क के किनारे चले गए। जोरदार टक्कर में छोटा हाथी में सवार युवक राकेश बिष्ट पुत्र मदन सिंह बिष्ट निवासी छीनीगोठ बुरी तरह घायल हो गया।
इस हादसे में राकेश का दाहिना हाथ मौके पर ही शरीर से अलग हो गया। जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। डॉ.आफताब आलम ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।लेकिन आनन-फानन में राकेश को खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राकेश का ईलाज के दौरान निधन हो गया है।
गौरतलब है पूर्णागिरि मेला शुरू होते ही टनकपुर शहर इन भयानक हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है,लेकिन प्रशासन को इस ओर जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, नहीं तो आए दिन इन भयानक हादसों के कारण किसी और बेकसूर की जान जा सकती है। पंचायत घर ज्ञानखेड़ा से लेकर ककराली गेट मार्ग और पिथौरागढ़ चुंगी में भी हर समय डंपर एवं सरिया और सीमेंट से लदे ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है। जो आने वाले समय मे किसी भयानक हादसे को दावत दे रहा है। प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है।
अभी हाल ही में तड़ागी पेट्रोल पंप के मालिक रिपुदमन सिंह तड़ागी की माता पुष्पा तड़ागी का भी सड़क हादसे में निधन हो गया था। पुष्पा तड़ागी के निधन के एक हफ्ते बाद बोहरागोठ एवं नयागोठ गांव के दो युवक भी ऐसे ही सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठे थे। लेकिन प्रशासन अभी भी किस सोच में डूबा है,यह सोचने का विषय है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















