Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां अगले 10 दिन नौ घंटे ठप रहेगी बिजली

देहरादून। उत्तराखंड में पारा चढ़ने के साथ ही बिजली कटौती भी शरू हो गई है। ऊर्जा निगम के शेड्यूल पावर कट से गर्मी में लोगों के पसीने छूटना तय है। रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर आदि शहरों में भी पावर कट से लोग परेशान हो रहे हैं।देहरादून के सहस्रधारा रोड इलाके में पांच से 14 जून तक रोजाना नौ-नौ घंटे के शटडाउन लिए जाएंगे। इससे इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ना तय है।

यह शटडाउन सहस्रधारा क्रॉसिंग से अपोलो स्कूल तक सड़क के दोनों ओर 33/11 केवी एलटी लाइन व डीटीआर की शिफ्टिंग के काम के लिए लिया जा रहा है।अगले 14 जून तक चलने वाला यह शटडाउन सुबह नौ से शाम छह बजे तक होगा। इसमें 11 केवी सहस्रधारा फीडर और 11 केवी आर्डिनेंस फीडर पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इसका असर मधुर विहार, ऋषिनगर, प्रगति विहार, शिव निकुंज विहार, नालापानी चौक, काननकुंज, केवल विला, केवल विहार, सुमनपुरी, शक्ति विहार, कांडीखाल, विकास लोक लेन नम्बर 01 से 06 में देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही, पाठक मार्केट, आजाद नगर, रक्षा विहार, सरस्वती विहार, आदर्श विहार, बैंक कॉलोनी, रायपुर रोड, आंचल डेरी, हिलिंग टच अस्पताल, कोठलाखाला, तपोवन एन्क्लेव लेन नम्बर 01 से 15 तक, दशमेश विहार, मेलाराम कॉलोनी, डीएस नेगी कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, शांति विहार, वाणी विहार, रामनगर, शिवलोक कॉलोनी पर पड़ेगा। ईई उत्तर प्रशांत बहुगुणा ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था का अनुरोध किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, पंचमुखी डोली के किए दर्शन
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News