Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

यहां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ₹5 लाख कीमत की शराब बरामद

राज्य में चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खटीमा से चम्पावत विधानसभा में आ रही पांच लाख रुपये की शराब को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने जिस गाड़ी को पकड़ा है उसमें 40 पेटियों में 624 बोतल अंग्रेजी शराब थी। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किए जाने हेतु सभी थाना एफएसटी, एसएसटी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा थाना गेट बनबसा के पास से वाहन संख्या यूके 03सीए/0739 पिकप से अभियुक्त सागर गुप्ता पुत्र श्याम बाबू, निवासी वार्ड नंबर 6, टैक्सी स्टैंड, टनकपुर को 40 पेटियों में 624 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की अनुमानित कीमत पांच लाख के लगभग है।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि टनकपुर, बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शराब के ठेके बंद होने के कारण वह खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर से उक्त शराब को गुपचुप तरीके से मतदाताओं को वितरित करने के उद्देश्य से ला रहा था। पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह, एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल देशराज, हेमचंद्र, एसएसटी टीम के एसआई योगेश दत्त, कांस्टेबल कपूर पाल, सुरेन्द्र सिंह ढेक शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News