Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यहां पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में लिप्त आरोपियों को धर दबोचा

राज्य में चोरी की वारदातें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।एक ऐसी ही वारदात को लेकर खबर काशीपुर से सामने आ रही है यहां के आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग अलग मामलों में लिप्त आरोपियों को धर दबोचा। एक आरोपी जसपुर खुर्द स्थित फैक्ट्री गोदाम से चुराये गये सामान सहित जबकि दूसरे को दुर्गा कालोनी से घर के आगे से चोरी गये ई रिक्शा समेत पकड़ा है।आईटीआई थाना क्षेत्र में क्षितिज जैन पुत्र विजेन्द्र जैन के जसपुर खुर्द स्थित फैक्ट्री के गोदाम से वेल्डिंग सेट, मोटरें, विंडों एसी व पंखे चोरी हो गये थे।

क्षितिज जैन ने चोरी की रिपोर्ट आईटीआई थाने में 11 अप्रैल को दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बिजली की दुकान पर काम करने वाला राजू पुत्र हरपाल निवासी बांसियोवाला मंदिर दिखाई दिया। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने राजू को बांसियोवाला मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर से चोरी गया सामान बरामद कर लिया। हालांकि उसने चोरी किया गया कुछ सामान एक कबाड़ी निवासी श्मशानघाट के नजदीक ढेला पुल हाजी नजाकत व कुछ सामान सईद कबाड़ी निकट एसडीएम कोर्ट को बेचना बताया।दूसरी चोरी बीते 10 अप्रैल को दुर्गा कालोनी निवासी केदारनाथ की ई रिक्शा की है।

पुलिस ने ई रिक्शा चोर दीपक कोहली पुत्र प्रेम निवासी कचनाल गाजी शिव मंदिर के पास को खोखरा मंदिर के पास बीती शाम गिरफ्तार किया उसके कब्जे से चोरी गई ई रिक्शा बरामद कर ली।दोनों घटनाओं क पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक आईटीआई थाना, एस आई हरीश आर्य व कांस्टेबल ध्यान सिंह तथा उमेश तोमक्याल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News