उत्तराखण्ड
यहां गांव के लोगों ने किया एसओजी टीम पर हमला, दरोगा, महिला कॉन्स्टेबल घायल
दिनेशपुर के जगदीशपुर गांव के लोगों के द्वारा ऊधमसिंह नगर जिले की एसओजी की टीम पर हमला कर दिया। टीम गांव में अवैध हथियार मिलने की सूचना पर पहुंची थी। हमले में एक दरोगा और महिला सिपाही घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में इलाज कराया गया। हमला करने वालों के खिलाफ विभिन्न धारोओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।गांव के एक परिवार के पास अवैध हथियार मिलने की जानकारी के बाद टीम जैसे के घर में पहुंची, परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसओजी टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने एसओजी की टीम को बंधक भी बना लिया।
जानकारी के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल के साथ भी ग्रामीणों ने अभद्रता भी की।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिन लोगों ने एसओजी की टीम के साथ मारपीट कर बंधक बनाना समेत अन्य घटाएं की गई हैं। सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। दिनेशपुर थाने में सीओ से लेकर तमाम अधिकारी रात तक डटे रहे। इस मामले में 9 नामजद समेत अन्य ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।