Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यहां आज तड़के हुआ सड़क हादसा,5 घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में आज हुए तड़के एक सड़क हादसे में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।प्रातः लगभग पौने चार बजे के करीब हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने खाई से 5 लोगों को सकुशल निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

थाना कोटद्वार द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि पांचवा मील दुगड्डा के के समीप एक गाड़ी खाई में गिर गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम स्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया ।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन ट्रक UK15CA -0426 था। जो की हरिद्वार से दुगड्डा की और जा रहा था। जिसमे ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। पांचवा मील दुगड्डा के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिना वक़्त गवाये अंधकार व गहरी खाई जैसी तमाम चुनैतियों को पार कर रेस्क्यू करते हुए ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

इस घटना में घायलों की पहचान राहुल पुत्र श्री तारा उम्र 32 वर्ष निवासी हरिद्वार, हिमांशु उम्र 19 वर्ष निवासी सिडकुल हरिद्वार, करण पुत्र श्री समय सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेडी मुजफ्फनगर,अंशुल उम्र 18 वर्ष निवासी हरिद्वार,अमित उम्र 19 वर्ष निवासी हरिद्वार के रूप में हुई।एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में आरक्षी लक्ष्मण सिंह, आशीष रावत, संदीप रावत, आरक्षी अमित डोबरियाल, पैरामेडिक्स अमृत सिंह,इलेक्ट्रिशियन विमल व उपनल चालक नंद किशोर शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  आज भी दयनीय है उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, घायल महिला को कई किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

More in उत्तराखण्ड

Trending News