उत्तराखण्ड
यहां कल से शुरू होगी वोटिंग, ऐसे डाले जाएंगे वोट
उत्तराखंड। राज्य में मतदान भलेही 14 फरवरी को क्यों न हो, लेकिन वोटिंग कल यानी शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। राज्य में 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को मिलने वाली घर से वोट सुविधा के जरिए शुक्रवार से वोटिंग की शुरुआत होगी। राज्य में 16926 मतदाता इस प्रक्रिया के तहत अपना वोट देंगे।
दरअसल इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन घर से ही मतदान करेंगे। यही नहीं यदि दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाता निर्वाचन की टीम को नहीं मिल पाते हैं तो फिर से दोबारा निर्वाचन की टीम घर जाकर वरिष्ठ जनों दिव्यांग जनों से मतदान कराएगी। लेकिन दो बार से ज्यादा मैं फिर घर से वोट देने की यह सुविधा नहीं मिलेगी।