कुमाऊँ
यहां सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़,जानिए कितने हुए गिरफ्तार
रुदपुर।यहां एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की रही है।9 मई को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एनकेएन होटल-मसाज सेंटर के मालिक द्वारा होटल में गरीब और सीधी साधी युवतियों को बुलाकर काफी समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेजा जाता था और दाम लगाए जाते थे। यहां हर दिन सिडकुल में कार्य करने वाले मजदूरों और युवाओं की भीड़ लगी रहती थी। होटल मालिक द्वारा एक युवती को अपने होटल में रखा गया था। सूचना पर पुलिस द्वारा होटल में छापामारी की गई। अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। होटल में होटल मालिक और युवती को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ा गया। उनके मोबाइल चेक किया तो सभी के होश उड़ गए। कई मोबाइल नंबरों पर कई युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाये गए थे। यहां तक कि युवती खुद अपने मोबाईल से अपनी फोटो खींचकर ग्राहकों को भेजती और पैसों की मांग करती थी। युवती ने बताया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और यहां काफी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में अनैतिक कार्य करती है। अनैतिक कार्य का आधा-आधा हिस्सा दोनो बांट लेते है। लोगों को शक ना हो इसलिए युवती होटल के ढाबे में काम करने का बहाना बनाकर दिन रात होटल में रहती थी। युवक का नाम नितई सरकार है जबकि युवती का नाम लक्ष्मी दास उर्फ काजल है।