उत्तराखण्ड
धरोहर संस्था ने साफ सफाई अभियान से मनाया हरेला पर्व
अल्मोड़ा। अपनी धरोहर संस्था उत्तराखंड द्वारा अल्मोड़ा नगर में स्थित सुमित्रानंद पंत पार्क नगरपालिका में स्थानीय लोकपर्व हरेला की पूर्व संध्या पर साफ – सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन अवकाश प्राप्त डॉ जे.सी.दुर्गापाल द्वारा किया गया । संस्था ने विगत वर्षों में लगाए गए पौधों एवं वृक्षों को सिंचित कर खरपतवार की सफाई की।
पार्क में अव्यवस्थित प्लास्टिक एवं कूड़े को भी एक स्थान पर एकत्रित किया तथा सफाई कर्मचारी के सहयोग से उसका निस्तारण किया । संस्था के सदस्यों ने वृक्ष एवं पर्यावरण से जुड़े लोक गीत भी गाए । उक्तकार्यक्रम अपनी धरोहर की महिला शाखा जनपद संयोजक श्रीमती राधा तिवारी एवं नगर संयोजक श्रीमती हेमा कांडपाल के दिशा निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर श्रीमती लीला बोरा , प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती लता पाण्डेय,समाजसेवी सुरेश कांडपाल , भास्करानंद कांडपाल , संजय वर्मा (टैनी ), प्रमोद लोहनी, राजेश काण्डपाल, एवं अपनी धरोहर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष रंगकर्मी मन मोहन चौधरी सहित नगर के कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । अंत में संस्था की नगर संयोजक श्रीमती जानकी कांडपाल ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष मन मोहन चौधरी ने बताया कि अपनी धरोहर संस्था प्रति वर्ष लोकपर्व हरेला के सुअवसर पर उत्तराखंड राज्य के सम्पूर्ण जिलों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करती र्है और आज राज्य के सभी जनपदों की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था अगले वर्ष नियमानुसार पुनः राज्य में चम्पावत से श्री गोलज्यू संदेश यात्रा का भव्य आयोजन किया करेगी । समाजसेवी ब लेखक प्रेम प्रकाश उपाध्याय “नेचुरल” ने प्रकृति के प्रति प्रेम को इस संस्था का कार्य प्रेरणादायक बताया।