उत्तराखण्ड
उच्च अधिकारी की कार ने पांच राहगीरों को किया घायल
देहरादून। तेज रफ्तार गाड़ी के द्वारा हिट एंड रन का मामला सामने आया है।बता दे कि थाना रायपुर क्षेत्र के व्यस्त सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ है। यहां एक उच्चाधिकारी की तेज रफ्तार कार ने 05 राहगीरों को टक्कर मार दी। उसके वह कार भगा ले गये। पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के सहस्त्रधारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने 4 होमगार्ड व एक महिला को टक्कर मार घायल कर दिया और कार सवार कार भगा ले गया। इस दुर्घटना में सभी पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह इस कार को विकास अधिकारी संदीप सुमन चला रहे थे, जो कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल पानी में तैनात हैं। चुनाव ड्यूटी से लौटते वक्त राम राय स्कूल के समीप उन्होंने राहगीरों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आये लोगों में चार होमगार्ड हैं, रंजीत मीणा, रघुवीर मंडल, भंवर सिंह मीणा और राम खिलाड़ी मीणा। यह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं।
कार ने एक महिला नौरती (35 साल) पत्नी बबलू निवासी ब्राह्मणवाला खाला को भी टक्कर मारी है। पुलिस द्वारा सभी घायलों को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों के हाथ—पांव में फ्रेक्चर बताये जा रहे हैं।थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत ने बताया कि घटना के बाद कार चालक संदीप सुमन कार भगा ले गये, जिन्हें पकड़ लिया गया है। पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।