Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सबसे अधिक जुर्माना, जिले में आठ शराब की दुकानों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय के निर्देशानुसार व उपजिलाधिकारीयों के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा जनपद की आठ अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानों का निरिक्षण किया गया इस दौरान अनिमियता पाए जाने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही अमल में लायी गयी जनपद की आठ शराब की दुकानों में अनिमीयता पाए जाने पर 1,97000 ( एक लाख सतानवे हज़ार ) का अर्थ दंड लगाया गया टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्स मैनो द्वारा दबंगगिरी के साथ लिया जाता था ओवर रेट ऑनलाइन पेमेंट को भी साफ कर दिया जाता था मना जिसको लेकर लंबे समय से लोग अन्य माध्यमों से कर रहे थे शिकायत मंगलवार की शाम को जब उपजिलाधिकारी आकाश जोशी नें राजस्व विभाग की टीम के साथ टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान का निरिक्षण किया तो शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया निरिक्षण के दौरान काफी खामिया पायी गयी जिसमे अधिकृत सेल्स मैन नहीं होना पाया गया , क्यूआर कोड स्वाइप मशीन से पेमेंट नहीं पाया जाना, शराब में अधिक ओवर रेटिंग किया जाना, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी अधिकारी का नंबर अंकित नहीं किया जाना,रेट लिस्ट नहीं लगायी जाना पाया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर 7,5000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गया इसी क्रम में चम्पावत की देसी व अंग्रेजी शराब की दो दुकानों पर अनिमियता पाए जाने पर 70,000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गया, पाटी क्षेत्र की अंग्रेजी शराब की दुकान पर 20 000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गया, देवीधुरा की अंग्रेजी दुकान पर 7000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गया,वहीं लोहाघाट छेत्र में दो देसी व एक अंग्रेजी दुकान में अनियमिता पाए जाने पर 25 000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गयाटनकपुर नायब तहसीलदार जगदीश गिरी नें बताया जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी आकाश जोशी के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब की दुकान का निरिक्षण किया गया जिसमे काफी हद तक अनिमीयता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट चम्पावत जिलाधिकारी को भेजी गयी जिसके चलते नियमानुसार कार्यवाही करते हुए टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर 75 000 हज़ार का अर्थ दंड लगाया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में सार्वजनिक शौचालय में मिला शव, जांच में जुट पुलिस

More in उत्तराखण्ड

Trending News