कुमाऊँ
अल्मोड़ा की हिमानी बनी लेफ्टिनेंट
अल्मोड़ा। लमगड़ा विकास खंड सिल्पड़ निवासी हिमानी बिष्ट आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। उन्होंने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ओटीए चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त कर द इंडियन आर्मी में कमीशन प्राप्त कर लिया है। उनके चयन से गांव में जश्न का माहौल है। हिमानी सिलपड़ निवासी सेवानिवृत्त हवालदार ध्यान सिंह बिष्ट व बैजंती बिष्ट की पुत्री हैं।
उन्होंने स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन देहरादून से उत्तीर्ण की। स्नातक (बीएससी आइटी) और परास्नातक (एमसीए) ग्राफिक एरा हिल यूनिर्विसटी देहरादून से पूरी की।हिमानी का कहना है कि आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना, जो उन्होंने बचपन से संजोया था, वह पूरा हो गया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। उनकी छोटी बहन शिवानी देहरादून से एमसीए तो भाई हेमंत बिष्ट ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। हिमानी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।