Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मंगलवार को मीट मछली की दुकानें बंद कराने को लेकर हिंदू वादी संगठन ने कोतवाल संजय कुमार को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। क्षेत्र में मीट मछली एवं हेयर कटिंग की दुकान मंगलवार को खोले जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाल संजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर मंगलवार को मीट एंव हेयर कटिंग कि दुकान पूरी तरह बंद करने की मांग की है।मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि लालकुआं में उत्तराखंड भगवा रक्षा वाहिनी के कुमाऊं मंडल सदस्यता प्रभारी नवीन पंत नाभादास के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सोमवार को कोतवाली पहुंचे, यहां उन्होंने मौजूद कोतवाल संजय कुमार को शिकायती पत्र सौंपा।उन्होंने मंगलवार को मांस-मीट और कटिंग की दुकान बंद रखने की मांग की।भगवा रक्षा वाहिनी के कुमाऊं मंडल सदस्यता प्रभारी नवीन पंत नाभादास का कहना है कि मंगलवार को कुछ मीट एंव हेयर काटिंग के व्यावसायी छोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं, जो नियम के विवरित है। पूर्व में भी क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ऐसे दुकानदारों को पकड़ा है। इसके बावजूद उक्त दुकानदार नहीं मान रहे हैं, इससे शहर की फिजा़ खराब हो रही है।

उन्होंने ऐसे दुकानदारों की दुकान को सील करने की मांग की है।भगवा रक्षा वाहिनी के कुमाऊं मंडल सदस्यता प्रभारी नवीन पंत नाभादास ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोतवाली पुलिस ने उनकी मांग की अनदेखी की तो वह खुद ही मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी। इधर कोतवाल संजय कुमार ने उन्हें उचित कारवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -  पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन,समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News