उत्तराखण्ड
ऐतिहासिक राजभवन हुआ 125 साल का, मनाया स्थापना दिवस
नैनीताल। नैनीताल में स्थित ऐतिहासिक राजभवन ने बुधवार 27 अप्रैल को 125 वर्ष पूरे कर लिए है। राजभवन का 125 वां स्थापना दिवस नैनीताल जन्मोत्सव समिति के आयोजक दीपक बिष्ट द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य व बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने केक काटा।
बता दें इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस की तर्ज पर गौथिक शैली में बने ऐतिहासिक राजभवन की नींव 27 अप्रैल 18 सितंबर को रखी गई थी। अंग्रेजी वर्णमाला के ई अक्षर के आकार में बनी इस इमारत के निर्माण में सर एंथोनी पैट्रिक मैकडॉनल्ड की खास भूमिका रही। वहीं 220 एकड़ राजभवन क्षेत्र में 160 एकड़ क्षेत्र जंगल है, जबकि 1975 में 75 एकड़ क्षेत्रफल में गोल्फ मैदान बनाया गया है। मुंबई में बने ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल की डिजाइन करने वाले चर्चित डिजाइनर फेड्रिक विलियम स्टीवन ने ही नैनीताल राज भवन का डिजाइन तैयार किया है।
बता दें कि पहली बार 1862 में यहां राजभवन स्थापित करने के प्रयास किए गए और पहली बार 1862 में ही रैम्जे परिसर में राजभवन स्थापित किया गया। वही आजादी के बाद 1950 में देश का पहला वन महोत्सव नैनीताल राजभवन में आयोजित किया गया। और 1994 में इसको आम लोगों के लिए खोल दिया गया। आपको बता दें कि यह क्षेत्र आज भी पुराना राजभवन नाम से जाना जाता है। इस दौरान मनोज जोशी, शुभम कुमार, कमल बिष्ट, अजय शाह, अनिल गड़िया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।