Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में दो महिलाओं से चैन लूटने वाले दबोचे गए, रामपुर का हिस्ट्रीशीटर और ज्वैलर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में हुई दो चैन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 18 और 20 अप्रैल को टीपी नगर और मंडी चौकी क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो अलग-अलग महिलाओं के गले से चैन झपट ली थी। दोनों मामलों में 24 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी।

इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत टीम गठित कर जांच शुरू करवाई। एसपी सिटी और सीओ हल्द्वानी की देखरेख में बनी टीम ने घटनास्थलों के आसपास और आसपास के इलाकों में सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसके साथ ही पुराने अपराधियों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।

जांच के दौरान 27 अप्रैल को टांडा बैरियर से दो आरोपी पकड़े गए, जो दोनों घटनाओं में शामिल थे। इनके पास से लूटी गई चैनें भी बरामद कर ली गईं। पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग बाइक से घूमते हुए सुनसान या कम भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाते थे और गले से चैन छीनकर भाग जाते थे। लूटी गई ज्वैलरी को रामपुर के एक ज्वैलर को बेचते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उस ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने यह आभूषण खरीदे थे।

गिरफ्तार लोगों में दो रामपुर निवासी हैं, जिनमें से एक हिस्ट्रीशीटर है। तीसरा आरोपी वही ज्वैलर है, जिसने लूट का माल खरीदा था। इनके पास से लूटी गई दो सोने की चैन और एक काली रंग की पल्सर बाइक बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण को लेकर अलर्ट, कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

पुलिस की इस सफलता के बाद एसएसपी ने पूरी टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी का कहना है कि जनपद में महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News