उत्तराखण्ड
घर वापिसी को लेकर कांग्रेस निष्कासितों का सुनेगी पक्ष,संगठन को भेजेगी रिपोर्ट
हल्द्वानी। चुनाव के दिन नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपना कुनबा बढाने में लगी हुई हैं। कांग्रेस पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में 24 सितंबर को पूर्व में निष्कासित लोगों की घर वापसी को लेकर पार्टी उनका पक्ष सुनेगी। इसके बाद रिपोर्ट प्रदेश संगठन को भेजी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हाल में चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश कुमार की अध्यक्षता वाली समिति में प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव शांति प्रसाद भट्ट के अलावा पूर्व महासचिव विजय सिजवाली भी शामिल हैं। 24 सितंबर को हल्द्वानी के स्वराज आश्रम से कमेटी इस मुहिम की शुरूआत करेगी। जिसमें कुमाऊं के सभी जिलों के पुराने मामलों पर सुनवाई होगी। चर्चा है कि कई पुराने दिग्गज दोबारा वापसी को लेकर तैयार हैं। अब देखना यह है कि किन समझौतों और शर्तों के साथ उनकी घर वापसी होती है।