उत्तराखण्ड
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड आदेशों के क्रम में पूरे प्रदेश में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह का चलाया जायेगा अभियान
नैनीताल। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड आदेशों के क्रम में राज्य के समस्त जनपदों में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा तथा 18 जून (रविवार) को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जनपद मुख्यालयों के साथ ही समस्त तहसीलों मंे भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्हांेने बताया कि 18 जून को वृहद स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु जनपद मुख्यालय के साथ ही तहसीलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि 12 जून से 18 जून तक वृहद स्वच्छता कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारियों को 12 जून से पूर्व किये जाने वाले कार्यों का एक्शन प्लान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें।
उन्हांने बताया कि नैनीताल शहर सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र हेतु अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी,नैनीताल शहर ग्रामीण क्षेत्र अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी,हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हल्द्वानी शहर का ग्रामीण क्षेत्र सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह,लालकुआं नगर पालिका उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, लालकुआं शहर का ग्रामीण क्षेत्र तहसीलदार सचिन कुमार,भीमताल भवाली शहरी/ग्रामीण क्षेत्र मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह,कालाढूगी शहरी, ग्रामीण क्षेत्र उपजिलाधिकारी रेखा कोहली,रामनगर शहरी/ग्रामीण उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, कोश्याकुटौली समस्त क्षेत्र उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा,तहसील बेतालघाट तहसीलदार मनीषा बिष्ट,मुक्तेश्वर, भटोलिया उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा तथा रामगढ समस्त क्षेत्र तान्या रजवार को नोडल अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता अभियान हेतु क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हांेने कहा नोडल अधिकारी/सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों मे जिस स्थान पर कूडा एकत्रित है कूडा हटाने से पूर्व उस स्थान के फोटोग्राफ लेना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्मिकों की नियुक्ति भी अपने स्तर से करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 जून को वृहद स्वच्छता अभियान हेतु सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
परिवारजनों को भी स्वच्छता अभियान हेतु प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्य हेतु विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओें ,डिग्री कालेजों के प्राचार्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी भी वृहद स्वच्छता अभियान में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
अपर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल-05942-235605