कुमाऊँ
रेडियोलॉजिस्ट रखोलिया को किया सम्मानित
टनकपुर – उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में तैनात रेडियोलॉजिस्ट ललित मोहन रखोलिया स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में अपना पूर्ण योगदान दे रहे है, जिसके चलते रखोलिया द्वारा मानवता का परिचय देते हुए रविवार अवकाश के बावजूद भी उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में इमरजेंसी मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है।
रेडियोलॉजिस्ट ललित मोहन रखोलिया के इस सराहनीय कार्य से टनकपुर क्षेत्र की जनता को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। आपको बता दें सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन ललित मोहन रखोलिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए अपने लंच टाइम को भी मरीजों की सेवा में लगा रहे है । इन्हीं सारे सराहनीय कार्यों को देखते हुए टनकपुर व्यापार मंडल ने आज उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में पहुंचकर अल्ट्रासाउंड कर रहे ललित मोहन रखोलिया का शॉल उड़ाकर सम्मान किया। व्यापार मंडल के तरफ से सम्मानित कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, संजय गर्ग, सत्य प्रकाश संग्राम सिंह, मो उस्मान, सौरभ अग्रवाल, नरेश सकारी, आदि व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल