उत्तराखण्ड
आशा फैसिलिटेटरों को नहीं मिला आठ महीने से मानदेय
देहरादून। त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत दिवस आशा कार्यकर्ताओं ने आशा फैसिलिटेटरों के साथ आठ महीने से मानदेय न मिलने के कारण नाराजगी जताई और बैठक की। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कबिता सेनवाल ने की।
त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आशा कार्यकर्ताओं ने आठ महीने से वेतन नहीं मिलने पर शासन प्रशासन को दोषी ठहराया। इस दौरान ममता आशा ने बताया कि इससे पूर्व में अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्रीमती ललतेस बिस्वकर्मा ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय देहरादून को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पर्वतीय क्षेत्रों व दुग्रम स्थानों में कुछ महिलाओं का यही आशा के काम से दिनचर्या चलती है। त्यूनी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें न्यूनतम मानदेय मिलता है व भी कभी पांच महीने कभी आठ महीने तक इंतजार करना पड़ता है। बैठक में ममता देवी, प्रमिला देवी,उजला देवी, पवित्रता देवी, गीता शर्मा, शीला देवी, सुषमा चौहान, रंजिता देवी,मीरा देवी, आदि मौजूद रहीं। बैठक के अंत में सभी ने चेतावनी दी अगर जून माह तक मानदेय नहीं दिया गया तो हम आशाएं धरना प्रदर्शन करने को बाध्य न होना पड़े।
















