Connect with us

उत्तराखण्ड

भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने मां बेटे बाइक सवार को रौंदा, दोनो की मौत

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में 6 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। यहां कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार मां-बेटे ट्रक की चपेट में आ गए थे।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हल्द्वानी के कमलुआ गांजा के निवासी 18 साल के अंकित पुत्र गोपाल सिंह बाइक पर अपनी 45 साल की मां जानकी देवी के साथ खटीमा रिश्तेदारों के वहां जा रहें थे तभी बीच रास्ते में सितारगंज बमनपुरी के पास सामने आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 18 साल के अंकित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, वही अंकित की मां जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने तत्काल जानकी देवी को सीएचसी सितारगंज ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान जानकी देवी की भी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा गया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News