Connect with us

उत्तराखण्ड

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग

मोटाहल्दू। उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने हल्द्वानी पहुंचे टूरिस्टो के खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया आग इतनी विकराल थे कि आसपास के लोग भाग खड़े हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन के गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गर्मियों की छुट्टी में कुमाऊं की वादियों में घूमने निकले उत्तर प्रदेश के पर्यटकों कि बस मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे हाईवे से लगे मोटाहल्दू प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची जहां बस से टूरिस्ट उतर कर स्कूल परिसर में खाना बनाने लगे।

इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं पर्यटकों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु आग पूरी तरह बेकाबू हो चुकी थी जिसके बाद अग्निशमन विभाग और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को घटना की सूचना आग पर काबू पाया। आग की तेज लपटें देखकर मोटाहल्दू में हाईवे पर वाहन को रोका गया। आग बुझने के बाद हाईवे पर वाहनों को यातायात के लिए सुचारु किया।

काफी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गनीमत रहेगी सिलेंडर फटा नहीं नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी भी चल रही थी अगर स्कूल खुला होता तो कोई हादसा भी हो सकता था। मौके पर हल्दुचौड पुलिस टूरिस्टो से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें -  डाँ० संदीप "उत्तराखण्ड गोल्डन राइटर्स अवार्ड" से सम्मानित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News