Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हॉट सीट लालकुआं: यहां गैस के चूल्हे पर बनेगा खाना, हरदा का चलेगा गाना,किस पर होगा मोहन दा का निशाना

लालकुआं। लालकुआं की इस विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है, यहां एक तरफ दिग्गजों के बीच कांटे की टक्कर होगी वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं पूरे समीकरण। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां चार धाम, चार काम के गीत को लेकर जनता के बीच में हैं वहीं क्षेत्रीय जन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए भाजपा प्रत्याशी सरल स्वभावी डॉ मोहन सिंह बिष्ट अपने विश्वास पर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के बागी पवन चौहान जनता के बीच वर्षों का लेखा जोखा परोसते हुई धरातल पर उतरे हुये हैं, ऐसे ही कांग्रेस द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज संध्या डालाकोटी महिलाओं के सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुये निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर हैं।

लालकुआं विधानसभा में कड़ाके की ठंड के बावजूद गरमाहट शुरू हो गई है।अब देखना यह है कि संध्या के गैस के चूल्हे पर कैसे बनेगा खाना और कितना कमाल दिखायेगा हरदा का गाना। कबड्डी खेल खेलकर हरदा ने साधा सबपर निशाना, कुलमिलाकर लालकुआं विस पर दिलचस्प चुनाव होने वाला है। निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के निशाने पर जहां भाजपा प्रत्याशी से कई ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पवन चौहान अपनी सीधी टक्कर कांग्रेस के हरीश रावत से मानते हैं। भाजपा प्रत्याशी अपनी मेहनत पर विश्वास करते हुए सबकुछ जनता पर छोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की तत्परता से लावारिस पर्स मालिक को किया सुपुर्द, महिला ने पुलिस का जताया आभार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News