उत्तराखण्ड
एचपी कर्मियों का सब्र टूटा, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास का किया घेराव
हल्द्वानी। पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे सैकड़ों एचपी कर्मियों का सब्र टूटते आ रहा है। एच पी कर्मियों ने आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर के घर का घेराव किया। समर्थन में आए कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी ने एचपी कर्मियों का समर्थन किया। इस दौरान काफी देर तक उनकी पुलिस के साथ भी नोकझोंक हुई।
श्री जोशी ने कहा कि पिछले कई दिनों से एचपी कर्मियों का धरना प्रदर्शन चला आ रहा है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है ऐसे में वह करें तो क्या करें, श्री जोशी ने कहा कि एक तरफ बेरोजगार युवा आए दिन स्वरोजगार को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं वहीं सरकार के नुमाइंदे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की। परंतु वह नहीं माने। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आगामी 30 दिसंबर को व्यापक आंदोलन करेंगे।