Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास के क्षेत्र में मचा हड़कंप

‌पिछले 7 वर्षों से बंद ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित सिंघला टायर फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग जाने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया ,जिसकी सूचना पर पहुंची दमल विभाग की गाड़ियों ने कडी मस्कत के बाद कुछ ही घंटो में आग पर काबू पा लिया।
सिंघला टायर फैक्ट्री के स्वामी सुदामा सिंघल ने बताया कि फैक्ट्री पिछले 7 वर्षों से बंद पड़ी थी। जिसमें टायर का स्क्रैप और अन्य सामान रखा था, जिसमें सुबह लगभग 9:30 बजे आग लगी जिसकी सूचना फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसे देखकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने दमकल विभाग के प्रभारी सुनील सिंह रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर कुछ ही घंटों के भीतर आग पर काबू पा लिया। जिससे क्षेत्र में होने वाली एक बड़ी घटना से बचाया जा सका है।
मौके पर पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक डी पी काला ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ठंडी सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, कार में शराब पीता रंगेहाथ पकड़ा टैक्सी ड्राइवर

More in उत्तराखण्ड

Trending News