Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग पर रूसी बाईपास के पास भारी भूस्खलन, देखे वीडिओ

रिपोर्टर- भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल । रूसी बाईपास में भारी भूस्खलन से आधा दर्जन परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। कल रात हुई भारी बारिश से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(एस.टी.पी.)प्लांट पर भी संकट गहराने लगा है।

नैनीताल जिले से 8 किलोमीटर दूर रूसी बाईपास से लगे सौर्य गांव के लोग खतरे की जद में रहने को मजबूर हैं। पहाड़ो पर हो रही भारी बारिश से सौर्य गांव में मंगलवार रात बड़ा भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से लगभग 6 परिवार को खतरा पैदा हो गया है। भुजखलं से पास में ही बने एस.टी.पी.प्लांट पर भी संकट गहराने लगा है। दो दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के कारण लगभग 8 बजे क्षेत्र में भूस्खलन शुरू हो गया। इसकी सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद 2 परिवारों ने अपना घर छोड़ दूसरे के घर में पनाह ली।

घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने सरकार से मदद की गुजार लगाई है। एस.डी.एम.राहुल साह ने अपनी टीम के साथ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाई दिवाली, दिखा उत्साह

More in उत्तराखण्ड

Trending News