Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान शुरू, भारी पुलिस फोर्स मौजूद

मीनाक्षी

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर आज सुबह से वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में एसपी सिटी, सीओ, हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।पुलिस टीम ने गली-गली और घर-घर जाकर लोगों के दस्तावेज, पहचान पत्र व निवास स्थान की जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई।अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस हर घर में रह रहे लोगों की पड़ताल कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।पुलिस ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सत्यापन अभियान फिलहाल जारी है और आगे भी इसी तरह समय-समय पर चलाया जाएगा

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  माँ पूर्णागिरि मेला के दौरान जिला पंचायत ठेकेदार द्वारा टेक्सी वाहन स्वामियों से बसूली गई लाखों की धनराशि को वापस किये जाने की उठाई मांग। दिया प्राथना पत्र।

More in Uncategorized

Trending News