उत्तराखण्ड
देर रात हुई फायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप,घायल अस्पताल भर्ती
हल्द्वानी में हुई देर रात फायरिंग की वारदात से हडकंप मच गया है। गोली लगने से घायल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया।प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता हाटकालिका मंदिर के पास आपसी विवाद पर एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी ,फायरिंग में युवक के सिर में चोट लगी है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर निवासी युवक धीरज पांडे कालिका मंदिर के पास गया हुआ था। इस दौरान मामूली विवाद पर एक युवक ने धीरज पांडे के सिर पर पहले बंदूक की बट से हमला बोल दिया जिसके बाद फायरिंग कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आनन फानन में युवक को हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। हमले का कारण अभी पता नहीं चल पाया है हमलावर फरार हैं।