Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल में मारा छापा,इतने युवक-युवती किये गिरफ्तार

सितारगंज।यहां एक होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस टीम ने मारा छापा , आधा दर्जन युवक और युवतियां संदिग्ध अवस्था में रंगरेलियां मनाते हुए दबोचे गए।सितारगंज के मीना बाजार स्थित होटल में पिछले कुछ समय से सेक्स रैकेट चलाए जाने की पुलिस को मिल रही सूचना के आधार पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल में छापा मारकर 3 युवकों को 3 युवतियों के साथ हिरासत में लिया।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस द्वारा होटल में छापेमारी से आसपास के दुकानदार हक्के बक्के रह गए वही पुलिस टीम ने इस दौरान अनेतिक कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री भी बरामद की पूछताछ के दौरान होटल संचालक पकड़े गए युवक युवतियों की होटल में इंट्री के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक पति पत्नी को भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान होटल संचालक की पत्नी द्वारा मीडिया कर्मियों द्वारा की जा रही कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों से ही बदसलूकी पर उतर आई और मीडिया कर्मियों को अपशब्द कहने लगी।होटल में हुई छापामारी से होटल के सामने देखने वालों का तांता लग गया ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस प्रभारी बसंती आर्य ने बताया की काफी समय से होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचनाएं मिल रही थी जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई और छापेमारी के दौरान तीन युवक युवतियों के होटल के कमरों से हिरासत में लिया गया है और होटल स्वामी पति पत्नी को युवक युवतियों के होटल में कमरा देने के कोई साक्ष्य नहीं दिखाए जाने पर हिरासत में लेते हुए अनैतिक कार्य करवाने के मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं ।

यह भी पढ़ें -  डीएम वंदना सिंह ने कैम्प कार्यालय में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की बैठक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News