Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मामूली विवाद में पत्नी को चाकू से गोद कर आरोपी पति फरार

उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है यहां पर पति पत्नी के बीच विवाद इस हद तक पहुंच गया कि पति ने पत्नी को चाकू से गोद डाला। हालांकि अभी विवाहिता का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।बाजपुर कनोरा गांव के रहने वाले दानिश पुत्र वाहिद की शादी 6 महीने पहले रामपुर की रहने वाली नरगिस के साथ हुई थी। वह अपने गांव में दर्जी की दुकान चलाता है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर छोटी से लड़ाई हुई। आरोप है कि दानिश ने अपनी पत्नी को कमरे में बंद किया और उसपर चाकुओं से हमला किया।

जब युवती की चीख पुकार सुनी तो आसपास के पड़ोसी भी मौके पर इकट्ठा हो गए।हालांकि भीड़ बढ़ती देख आरोपित मौके से फरार हो गया। इसके बाद तुरंत किसी ने दोराहा पुलिस चौकी को सूचना दे दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी प्रकाश बिष्ट अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर आ गए। बाद में ग्रामीणों की सहायता से नरगिस को काशीपुर के एक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज जारी है। नरगिस की हालत फिलहाल भी बहुत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि मामले के पीछे का कारण क्या है।

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News