Connect with us

उत्तराखण्ड

गोबर गैस टैंक साफ कर रहें पति पत्नी की दम घुटने से मौत

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में रविवार को एक दंपत्ति गोबर गैस टैंक की सफाई कर रहें थे इस दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई। दपंती मूलरूप से बदायूं जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे।एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठूरिया नंबर फेस एक में गोशाला है। जहां पर मटरू लाल(40) काम करता था और परिवार के साथ यहीं पर रहता था। जगदीश के अनुसार, रविवार की सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू गया और उसका उसके अंदर दम घुट गया जिससे वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया।या देख उसकी पत्नी रानी(35) उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। किसी तरह दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम ने 142 नए असिस्टेंट प्रोफेसर्स को दिए नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में बताया बड़ा कदम

More in उत्तराखण्ड

Trending News