उत्तराखण्ड
सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुवा विश्राम
आज खैराली अमेल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हवन यज्ञ व भंडारा के साथ कथा का विश्राम हुवा जिसमें व्यास श्री भाष्कर पांडे कोटाबाग वालों ने कथा विशेष मन्त्रोचार के साथ पूर्णाहुती व महाआरती के बाद श्रीमद् भागवत कथा का पारायण हुवा दूर दराज के गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन-कीर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा।
खैराली गांव में रोजाना की तरह धर्माचार्यों ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। कथा व्यास आचार्य भास्कर पांडे ने कथा के विभिन्न अध्याय बता विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा की संसार के कण कण में ईश्वर विद्यमान है। बताया की सच्चे मन ने ईश्वर की भक्ति करने से भगवान मदद को दौड़े चले आते हैं। श्रद्धालुओं से सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के अमेल गाँव रोपा मल्लीसेठी तल्ली सेठी गजार बेतालघाट, आमबाडी़, ऊंचाकोट, तिवाड़ीगांव, घंघरेठी, जावा, घोड़ियां हल्सों समेत तमाम गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में शिरकत की। देर शाम तक भजन-कीर्तनो का दौर जारी रहा। आयोजन समिति के आयोजक शेखर फुलारा यजमान पवन फुलारा खुशाल सिंह बिष्ट ग्रामवासी पंकज फुलारा सुंदर बिष्ट श्याम सिंह बिष्ट गिरधर मचखोली व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे