कुमाऊँ
मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से आईएएस अधिकारी ने रोका,मंत्री ने जताई आपत्ति
देहरादून से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर वन विभाग की बैठक केंद्रीय वन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हो रही थी। बैठक को कवर करने मीडिया रिपोर्टर भी पहुंचे, लेकिन उनको अपर मुख्य सचिव ने मीडिया कर्मियों को बैठक कवर नहीं करने दी। उन्होंने मीडिया कर्मियों को वहां से यह कह कर लौटा दिया कि आपको किसने बुलाया है। इस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भी नाराजगी जाहिर की है। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक थी। इस बैठक में केंद्रीय वन मंत्री को भी शामिल होने था, लेकिन दिल्ली में अचानक अहम बैठक में जाने के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो सके।इस बैठक को कवर करने मीडिया कर्मी पहुंचे थे, जिनका कवर नहीं करन दिया गया।
वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि यह कुछ अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है, जिसकी वजह से बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय जनता तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथ इस तरह नहीं होना चाहिए। उनको सम्मान के साथ बैठाया जाना चाहिए।