उत्तराखण्ड
तीन जिलों के आईएएस, पीसीएस अधिकारियों का तबादला, आईएएस विनीत तोमर बनाए गए परिवहन निगम के नए एमडी
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज सात आईएस और दो पीसीएस अधिकारियों के विभागों मे फेरबदल करते हुए चंपावत जिले के डीएम विनीत तोमर को उत्तराखंड परिवहन निगम का एमडी बनाया है। इससे पहले श्री तोमर चंपावत जिले के जिला अधिकारी पद पर तैनात थे। आईएस विनीत तोमर एक साफ छवि के अफसरों में गिने जाते हैं। इससे पहले परिवहन निगम के एमडी का दायित्व उधम सिंह नगर जिले की जिला अधिकारी रंजना राजगुरु के पास था।
बता दें की सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही महीनों बाद ही आईएस रंजना राजगुरु को परिवहन निगम का एमडी बनाया गया था। लेकिन यह सोचने का विषय है,कि उत्तराखंड सरकार परिवहन निगम को घाटे से कब उबार पाएगी।
एमडी को बार-बार बदलने से क्या परिवहन निगम का घाटा कम होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इतना जरूर है की सरकार नित नए नए प्रयोग करते आ रही है। नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया।
संवाददाता गौरव शर्मा टनकपुर