Uncategorized
पुराना मोबाइल कबाड़ में दिया तो होगा खाता खाली

मीनाक्षी
हल्द्वानी। आमतौर पर साइबर ठग लॉटरी लगने, नौकरी लगाने, अपराध में फंसने जैसे तमाम हथकंडे अपनाकर लोगों को कंगाल कर रहे हैं।अब एक नए ट्रेंड को लेकर साइबर ठगी चर्चित है। ठग, पुराने फोन को कबाड़ में देने वालों का डेटा निकालकर खाते से रकम साफ कर रहे हैं। ऐसे मामले यूएस नगर और हल्द्वानी में सामने आ चुके हैं। पुलिस विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक ठग घर-घर जाकर पुराने मोबाइल फोन कबाड़ में मांग रहे हैं और इसके बदले नए बर्तन देने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद साइबर अपराधी पुराने फोन के डेटा को सॉफ्टवेयर की मदद से रिकवर करते हैं। फोन को हैक और रिसेट कर इसकी डिवाइस से तकनीकी हथकंडे अपनाकर खातों तक पहुंच बनाकर ठगी कर रहे हैं। संबंधित फोन से अगर पहले यूपीआई या मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर्ड हो तो ठगों के लिए रकम हड़पना आसान हो जाता है।
















