कुमाऊँ
काश! पीएम का ऐसे ही दौरा होता रहे तो सुधर जायेगी सड़कें
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी तीस दिसंबर को हल्द्वानी दौरा लगभग तय हो चुका है। उनके स्वागत में जहां चकाचक व्यवस्था की जा रही है वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ऐसे ही साफ सफाई एवं गड्ढों में टल्ली मारयुक्त डामर का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों में चर्चा है, काश! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा ऐसे ही होता रहता तो कम से कम यहां की सड़कों में गड्ढे भर आते।
पीएम के आने से पहले अधिकारियों में खलबली मची हुई है, कहीं सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से हो रहा है तो कहीं पर साफ-सफाई व दिखावटी सजावट के लिए चौराहे, पार्क चकाचक किए जा रहे हैं।