उत्तराखण्ड
लाइसेंसी हथियार जमा न हुए तो होगी कार्यवाही-डीएम
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में आचार संहिता भी लग चुकी है। अब कुछ समय पश्चात प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन करने की प्रक्रिया भी जारी कर दी जाएगी। लेकिन जिले में अभी तक लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं हो पाए हैं। लिहाजा पुलिस कप्तान के 2 दिन के अल्टीमेटम के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी यानी जिला अधिकारी ने भी तत्काल शस्त्र धारकों को अपने लाइसेंसी शस्त्र संबंधित थाने में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह ने कहा है कि अगर शस्त्र लाइसेंस जमा नहीं होंगे तो उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। गौरतलब है कि जिले के कप्तान पंकज भट्ट भी 2 दिन पहले शस्त्र धारकों को अल्टीमेटम दे चुके हैं बावजूद इसके कई शस्त्र धारक ऐसे हैं जिन्होंने अपने शस्त्र जमा नहीं कराए हैं।