Uncategorized
IMD ने चार जिलों के लिए जारी की बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मेघ बरसने की संभावना है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शेष अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. ऐसे में संवेदनशील इलाकों में आवाजाही करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.