Connect with us

Uncategorized

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में जमकर मेघ बरसेंगे. मौसम विभाग ने देहरादून समेत तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही सावधानी बरतने की हिदायत दी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा. शेष अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैदेहरादून में बीते रविवार को सुबह से ही चटक धूप खिली रही. उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी भी हुई. हालांकि दोपहर के बाद मौसम बदल गया. एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह पर जल भराव भी हुआ. वहीं आज सुबह की शुरुआत भी तेज धूप के साथ हुई. चटक धूप ने लोगों को गर्मी से बहक कर दिया.

यह भी पढ़ें -  नदी-नाले पार कर डीएम पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र पंचेश्वर, पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में हुए नुकसान का लिया जायजा

More in Uncategorized

Trending News