कुमाऊँ
नैना गांव के समीप वाहन गिरा गहरी खाई में, एक गंभीर घायल तीन चोटिल
नैनीताल उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने के नम नहीं ले रहे हैं आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है,वही सोमवार दोपहर को नैना गांव के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे सवार चार लोग घायल हो गए जबकि 30 वर्षीय आदिल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाकी तीन लोग भी चोटिल है।
पुलिस के अनुसार नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही आर्टिका वाहन संख्या यूपी 20, 8401नैना गांव के समीप असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी, जिसमे नगीना बिजनौर निवासी आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि डीगर,आसिफ व कल्लू भी चोटिल है,मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चारो घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्प्ताल लाया गया। रेस्क्यू अभियान में एसआई कैलाश जोशी महेंद्र प्रसाद आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।