कुमाऊँ
रींगल बैंड के समीप 200 मीटर गहरी खाई में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को किया सकुशल रेस्क्यू
चंपावत। आज सुबह 05.00 बजे जनपद चम्पावत थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि एक वेगन आर कार संख्या UK04TA- 9009 रीगल बैंड से केदारनाथ की तरफ रोड से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी है । जिसमें 04 व्यक्ति सवार है। उक्त सूचना पर उप.नि.सुधाकर जोशी थानाध्यक्ष पाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में गिरे चारों व्यक्तियो को खाई से निकालकर अग्रिम उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी भेजा गया । जहां चिकित्सको द्वारा 02 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। तथा 02 अन्य व्यक्तियों को उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया है।
पूछताछ पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 9-2-2022 को डूंगर सिंह मृतक उपरोक्त के पुत्र का जन्म दिवस था जिसमे घर आये मेहमानों को छोड़ने जाते समय यह दुर्घटना घटित हुई।
मृतक:-
01- डूंगर सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नरियाल टाक ढरोज थाना पाटी चम्पावत ।
02- होशियार सिंह पुत्र महा सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी उपरोक्त
घायल:-
01- प्रकाश सिंह पुत्र गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नारियाल टाक धरोज
02-मदन सिंह पुत्र खुशाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम में:-
01-उप.नि.सुधाकर जोशी थानाध्यक्ष पाटी
02-कानि. मानवेन्द्र धौनी
03-कानि.सतीश राणा
04-कानि. प्रकाश बिष्ट
05-कानि. विरेन्द्र सिंह शामिल थे।
संवाददाता:; गौरव शर्मा टनकपुर