Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी के बासाघाट में युवक की खाई में गिरने से मौत, दोस्तों संग घूमने गया था

मसूरी में देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना धनौल्टी मार्ग पर बासाघाट के पास हुई, जहां मलिंगार रोड कैंट मसूरी निवासी 34 वर्षीय चांद आरिफ अंसारी अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। बताया गया कि टहलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली प्रभारी संतोष कुंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चूंकि खाई बेहद गहरी थी, इसलिए एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी अभियान में हिस्सा लिया। काफी मशक्कत के बाद चांद आरिफ को खाई से बाहर निकाला गया और तत्काल उप जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मृतक के साथ मौजूद दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। यह हादसा इलाके में शोक और चिंता का कारण बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चमोली जनपद में अलग अलग जगह किये गए भूकंप के झटके महसूस।

More in उत्तराखण्ड

Trending News