Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल में व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद करके निकाला जुलूस

रिपोर्टर – भुवन सिंह ठठोला, नैनीताल। भीमताल में आज व्यापारियों ने भीमताल नगर में अपने दुकानो को बंद कर जुलूस निकाला उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर भीमताल क्षेत्र के व्यापारियों की दुकानों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है जिन से आने वाले समय में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह अपनी निजी भूमि पर अपना व्यापार कर रहे हैं उसके बावजूद भी विभाग द्वारा उनकी भूमि को चयनित किया गया है। जो कि गलत है यहां पर 60 साल से काबिज हैं वह अपना रोजगार चला रहे हैं क्योंकि यह पर्यटन क्षेत्र है यहां पर वह अपना व्यवसाय कर रहे हैं सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उनके आशियाने को नहीं तोड़ा जाए इसके साथ ही भीमताल नगर में जुलूस निकालकर अपने व्यापार को आज बंद का आह्वान किया।

भीमताल नगर की सभी दुकानें आज बंद रही इस विरोध प्रदर्शन में पूरी भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष भीमताल नगर पंचायत सहित कई गणमन व्यक्ति इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने सीडीओ को ज्ञापन भी दिया ताकि माननीय उच्च न्यायालय में सरकार द्वारा उनका पक्ष रखा जाए।

वही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोर्ट के आर्डर को पढ़ने की बात कही गई उसके साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के साथ इन व्यापारियों को पक्ष रखने की बात अधिकारी द्वारा की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली पर बाबा केदार के धाम पहुंचे सीएम धामी, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News