उत्तराखण्ड
सड़कों की खराब हालत पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने किया पीडब्ल्यूडी के अभियंता का घेराव,दी आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता – शंकर फुलारा
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू कहां की हेड़ा खान सड़क को टूटे हुए लगभग 3 माह का समय होने जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग प्रदेश सरकार जिला प्रशासन क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक अब तक उसका स्थाई हल नहीं खोज पाए हैं जिससे आज आक्रोशित होकर ग्रामीण क्षेत्र जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं ने उक्त कार्यालय का घेराव कर स्थाई हल खोजने की मांग की।
इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता के डी रूवाली, सुंदर बरगली ,नारायण बरगली,कुंवर मटियाली डूंगर मेहरा, नवीन कैड़ा ने कहा कि अगर 5 दिन के अंदर स्थाई हल नहीं खोजा गया तो मुख्य अभियंता कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन चलाएंगे।
जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग एवं प्रदेश सरकार की होगी उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि रक्षा राज्य मंत्री के क्षेत्र का भ्रमण करने के बावजूद ग्रामीण जनों को आश्वस्त करने के बाद 3 माह बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का हल नहीं खोजा गया।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने आरोप लगाया कि भूस्खलन से प्रभावित सड़क सर केवल जनता को गुमराह करने के लिए जेसीबी से मिट्टी को बार-बार खुदा जा रहा है बल्कि हकीकत यह है कि वहां की मिट्टी और लकड़ी भूमाफिया बेच का रहे हें। और यह खबर मीडिया में भी प्रकाशित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से भू माफियाओं द्वारा मिट्टी बेची जा रही है। और प्रशासन मौन धारण किए हुए है।
क्षेत्रीय विधायक झूठी वाहवाही लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं तेज बरसात होने में कभी भी उक्त मार्ग बंद हो सकता है लेकिन उसकी चिंता किसी को नहीं है जिस दिन सड़क टूटी थी उस दिन से लेकर आज तक जो स्थिति थी वही आज भी है इस अवसर पर सुंदर, डूंगर मेहरा, सुरेश मेहरा नवीन कैड़ा, हेमंत सनवाल आदि लोग उपस्थित थे।

















