उत्तराखण्ड
चम्पावत में अभियन्ता के साथ अभद्रता होने के विरोध मे प्रान्तीय खण्ड रानीखेत ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत -जनपद चम्पावत मे ठेकेदार द्वारा अभियन्ता के साथ की गई अभद्रता के कारण लोक निर्माण विभाग रानीखेत के समस्त संगठनों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया।
वक्ताओ ने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की जायेगी, तब तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा। वक्ताओ ने कहा कि ठेकेदार को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उत्तराखण्ड में समस्त अभियन्ताओ के मध्य भ्रम बना हुआ है।
जिसका दुष्प्रभाव कार्यों की गुणवत्ता पर पड़ने की भी सम्भावना है। अतः हमारा सरकार से अनुरोध है कि हमारी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। ताकि हम अपने कार्यों में समय पर और गुणवत्ता के साथ भयमुक्त होकर कार्यो को कर सके।
इस अवसर पर कुन्दन सिंह बिष्ट सहायक अभियन्ता, बी०सी० भट्ट सहायक अभियन्ता, सतनाम सिंह सहायक अभियन्ता, जी०बी० भट्ट सहायक अभियन्ता, खण्डीय अध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग संघ गुलाम मौहम्मद, अपर सहायक अभियन्ता, खण्डीय सचिव, सुर्कीति राठौर, अपर सहायक अभियन्ता, जिला सचिव प्राविधिक संघ लोक निर्माण विभाग, हरि मोहन जोशी अपर सहायक अभियन्ता, खण्डीय सचिव लोक निर्माण विभाग, मिनिस्ट्रियल संघ नीरज त्रिपाठी, जनपदीय उपाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल संघ महेन्द्र सिंह जनपद संगठन मंत्री लोक निर्माण विभाग, मिनिस्ट्रियल संघ प्रेम प्रकाश एवं समस्त खण्डीय कार्मिक उपस्थित रहे।