Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून में रफ्तार का कहर: बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, कार के परखच्चे उड़े, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला देहरादून के डोईवाला क्षेत्र का है, जहां लच्छीवाला टोल टैक्स के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। सुबह करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार ओवरलोडेड डंपर अनियंत्रित होकर तीन गाड़ियों से टकरा गया। इस हादसे में एक कार बुरी तरह डंपर के नीचे दब गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मशीनों की मदद से दो गाड़ियों को डंपर के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन एक वाहन अब भी उसके नीचे फंसा हुआ है। मृतकों की पहचान नथनपुर जोगीवाला के निवासियों के रूप में हुई है, जो टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का उपयोग करना पड़ा।

घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की गंभीरता को दर्शाता है। हाल ही में देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां एक मर्सिडीज कार चालक ने चार मजदूरों को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, पिछले साल नवंबर में ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं के लिए खुले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं ने लगाए जय भोलेनाथ के जयकारे

लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोग सहमे हुए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बढ़ती दुर्घटनाओं के बीच यातायात नियमों के पालन और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News