उत्तराखण्ड
दुगालखोला में भव्यतम होगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव इस बार पुरस्कृत होंगी सुंघड़ और मौलिक झांकियां – रीता दुर्गापाल
-नवीन विष्ट
अल्मोड़ा। दुगालखोला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति इस वर्ष पाँच दिवसीय महोत्सव का आयोजन कर रही है। महोत्सव में इस बार अनेक मनोहारी सांस्कृतिक झाकियों का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि राधा कृष्ण के विविध लीला प्रसंगों का मंचन भी श्री दुर्गा मन्दिर परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव को भव्य रूप प्रदान करने के लिए स्थानीय व आमंत्रित कलाकारों के सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ताम्र नगरी से करबला तिराहे तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में कृष्ण-राधा की विविध कलाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां निकाली जाने का भी फैसला समिति ने लिया है। 1 से 5 सितम्बर तक चलने वाले महोत्सव में दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक होने वाली प्रस्तुतियों को पांचवे दिन पुरस्कृत भी किया जाएगा। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर विश्व कल्याण की कामना के साथ महाआरती होगी । इस अवसर पर सांसद, विधायक, पालिका अध्यक्ष, नगर के जनप्रतिनिधि के अतिरिक्त ख्याति लब्ध लोगों को भी न्योता दिया जाएगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक घनश्याम गुरुरानी, सह संयोजक श्रीमती दीपा पाण्डे, मन्दिर व्यवस्थापक समिति के कमलेश तिवारी, अनुशासन समिति के संजय दुर्गापाल, प्रचार प्रसार समिति के प्रकाश खोलिया, दयाकृष्ण काण्डपाल, शोभा यात्रा समिति के खष्टी भट्ट व मनोज बिनवाल, चन्दन रावत, हरीश पाण्डे, चन्द्रमणी भट्ट, भगवान दुर्गापाल, डा. जगदीश दुर्गापाल व श्रीमती दीपा जोशी, डा. डी डी तिवारी, बसन्त गिरी, प्रकाश खोलिया सहित अनेक पदाधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे।