उत्तराखण्ड
गिनी में फंसे सौरभ के परिजन बेहद चिंता में, सरकार से तत्काल मदद की गुहार
हल्द्वानी। गिनी में फंसे गौलापार निवासी सौरभ स्वार का परिवार बेहद चिंतित है। शनिवार को परिजनों ने यहां बुधपार्क पहुंचकर सरकार से मदद की गुहार लगाई। सौरभ की सुरक्षा को लेकर परिजन काफी चिंतित हैं। पत्नी शोभा का रो रोकर बुरा हाल है। अपने पापा की सुरक्षा की मांग कर रहा सौरभ का नन्हा सा बेटा तख्ती हाथ में लेकर पार्क तक आया।
परिजनों का कहना है कि उन्हें सौरभ की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है। सिर्फ रक्षा एवं पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उन्हें पूरी मदद व सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से अभी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।
परिजनों ने बताया कि मामले में मुख्यमंत्री स्तर पर क्या कार्रवाई हो रही है इस बात की भी उन्हें कहीं से कहीं तक कोई जानकारी नहीं है। पत्नी शोभा स्वार का कहना है कि अंतिम बार दो दिन पहले उनकी पति से आखिरी बातचीत हुई थी, उन्होंने तब बताया था कि उनका मोबाइल अब छीन लिया जाएगा।
भाई कृपाल का कहना है कि वह सरकार से तत्काल मदद की गुहार करते हैं, और साथ ही उन्हें सुरक्षित भारत लाए जाने की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने एसडीएम हल्द्वानी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा है। बावजूद इसके क्या कार्रवाई की जा रही है उन्हें कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने हाथों में तख्ती लेकर आज बुद्ध पार्क में पहुँचकर सौरभ को सुरक्षित लाने में सरकार से मदद की मांग की है।