Uncategorized
हल्द्वानी में हादसा : दो कारों में जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों में लगी आग, एक की मौत, छह घायल

हल्द्वानी से सड़क हादसे (haldwani road accident) की खबर सामने आ रही है. दो कारों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन बच्चों समेत छह लोग घायल बताए जा रहे हैं.
दो कारों में जोरदार भिड़ंत
हादसा रविवार का बताया जा रहा है. बता दें प्रतापनगर मोड़ के पास दो कारों की भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों कारों में आग लग गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.
हादसे में एक शख्स की मौत, छह घायल
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग घायल हैं. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
















