Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मैदान कांग्रेस ने पुष्पा नेगी पर खेला दांव

मीनाक्षी

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है, और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव इसके प्रमाण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा नेगी जीत की ओर अग्रसर हैं।यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा धनबल का प्रयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। साथ ही, आरक्षण में बड़ा घालमेल कर पंचायत चुनाव पर कब्जा जमाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस इस चुनाव में जीत दर्ज करेगी और “दूध का दूध, पानी का पानी” हो जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोकतंत्र में तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी और वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा नेगी के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई। साथ ही जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट और देवकी बिष्ट भी मौजूद रही।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी आपदा के बीच महिला ने धोती फाड़कर CM Dhami को बांधी राखी, कहा- “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे…”

More in Uncategorized

Trending News